DESH KI AAWAJ

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में घुसी रोडवेज बस:पति-पत्नी व बेटे की मौत; 20 सवारियां हुईं घायल, 11 की हालत गंभीर

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में घुसी रोडवेज बस:पति-पत्नी व बेटे की मौत; 20 सवारियां हुईं घायल, 11 की हालत गंभीर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। शाहपुरा में अलवर कट के पास पुलिया पर रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ड्राइवर साइड से पूरी तरह खत्म हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों (पति-पत्नी, बेटा) की मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इनमें से 11 की हालत गंभीर है।
जहां हादसा हुआ उससे कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया- रोडवेज बस सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से घुसी थी।हालात देख हम हक्के-बक्के रह गए। सभी सवारियों को बस से बाहर निकाल शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया। बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। मेरी नौकरी के दौरान मैंने पहली बार ऐसा भीषण हादसा देखा। एक यात्री प्रीतम अग्रवाल का पैर कटकर अलग हो गया। ट्रेलर की सीमेंट के कट्‌टे उछलकर बस में गिरे। कट्‌टे के नीचे दबा पैर मिला। दो मोबाइल भी मिले हैं। शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं।
हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। बस से लोगों को निकालने के लिए शाहपुरा से क्रेन मंगवानी पड़ी। क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया- बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन से बस को हटाया और फिर लोगों को निकाला। लोग बेहोश पड़े थे। हालात ऐसे थे कि देखा नहीं गया। लगता है ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है।
शाहपुरा थाना SHO रामलाल मीणा ने बताया- जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। घायलों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। 11 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया- दोनों दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया। सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने हाईवे पुलिस की मदद से घायलों को बस बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

admin
Author: admin