DESH KI AAWAJ

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट-धन्नाराम नैण

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ सम्पन्न बैठक में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट, गैर खातेदारी से खातेदारी देने संबंधी प्रगति और विचाराधीन भूमि आवंटनों एवं संपरिवर्तन में बकाया जांच रिपोर्टों की समीक्षा की। वहीं उन्होंने लाइट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की बात कही। उन्होंने जिले की सभी तहसीलों के डीआईएलआरएमपी के तहत ऑनलाइन हो जाने पर अधिकारियों की प्रशंसा की। वृष्णि ने जिले में विभिन्न तहसील में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम की स्थिति की जानकारी प्राप्त की व सायला में निर्माणाधीन मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। और प्रचलित आम रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करवाये जाने सम्बन्धी मामलों में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागीय जांच के बारे में चर्चा करते हुए प्राथमिक जांच की पेंडेंसी शून्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए भूमि रूपांतरण के विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने तहसील व उपखंड कार्यालयों से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों की पेण्डेंसी त्वरित निस्तारित कर आवेदकों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार व राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

admin
Author: admin