विश्व पर्यावरण दिवस: पर प्रकृति की सुरक्षा का करें संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस: पर प्रकृति की सुरक्षा का करें संकल्प
देरांठू मे विधिक जागरूकता शिविर के दौरान मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाट ( अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर) के आदेशानुसार तालुका नसीराबाद के पीएलवी भरत प्रजापत ने ग्राम पंचायत देराठू में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । शिविर मे एडवोकेट रवि चौधरी के साथ ग्राम वासियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जानकारी दी विश्व भर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को कई कार्यक्रमों के जरिए प्रकृति को संरक्षित रखने और इससे खिलवाड़ न करने के लिए जागरूक किया जाता है। इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पौधे लगाने, पेड़ों को संरक्षित करने, हरे पेड़ न काटने, नदियों को साफ रखने और प्रकृति से खिलवाड़ न करने जैसी चीजों के लिए जागरूक किया जाता है।
पर्यावरण का अर्थ हमारे आस-पास के वातावरण से हैं। पर्यावरण पेड़-पौधों, वायु हमारे आस-पास की सभी चीजों से मिलकर बनता है।पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता हैं। मानव और पर्यावरण एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण प्रदूषण- जैसे पेड़ों का कम होना, वायु प्रदूषण आदि मनुष्य के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता हैं। मानव की अच्छी बुरी आदतों का प्रभाव सीधा पर्यावरण पर पड़ता हैं। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। उसका उद्देश्य पूरी प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा करना हैं। इस अवसर पर एडवोकेट रवि चौधरी , रामधन जाट , संजय सोनी , राजकुमार जैन , नवल प्रजापति , कमल शर्मा , मंगल वैष्णव , राजेश वैष्णव , ओम प्रकाश शर्मा , बलराम चौधरी पूर्व सरपंच पति दिनेश चौधरी , हुकम चंद सेठी , खजान सिंह राणावत , गोपाल जाट आदि मौजूद रहे ।