महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देराठू (श्रीनगर ) अजमेर में प्रवेश हेतु जारी की विज्ञप्ति
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देराठू (श्रीनगर ) अजमेर में प्रवेश हेतु जारी की विज्ञप्ति
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम )राजकीय विद्यालय में रिक्त सीटों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई । जिसमे विधालय द्बारा विज्ञप्ति की सूचना ग्राम पंचायत ,पीईईओ विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू स्थानीय विद्यालय के मुख्य द्वार पर और मुख्य चौराहे पर व मोहन टी स्टाल देराठू पर प्रभारी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से चस्पा की गई है । विधालय मे वर्तमान मे नर्सरी कक्षा में 25 सीटें रिक्त ,एलकेजी में 13 सीटें ,यूकेजी में 9 सीटें, फर्स्ट क्लास में 26 सीटें, सेकंड क्लास में 01सीट,कक्षा 3 और कक्षा 4 में कोई भी सीट रक्त नहीं है । कक्षा 5 में 1 सीट, कक्षा छ में 06 सीटें , कक्षा 7 में एक सीट ,कक्षा आठ में 01 सीट और कक्षा 9 में 34 सीटें रिक्त हैं । विधालय द्धारा इस चक्का माध्यम से सभी अभिभावकों को सूचित कि यदि आप अपने पुत्र या पुत्री का प्रवेश अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देरांठू में करवाना चाहते हैं तो विद्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त करके दी गई दिनांक 09-05-2023 तक विद्यालय में जमा करवा दें । प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर 11मई को चस्पा की जाएगी । वही लॉटरी12 मई को निकाली जाएगी । लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों के नोटिस बोर्ड पर नाम की सूची 13 मई तक चस्पा की जाएगी व 15 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।