REET पहुंची हाईकोर्ट,इस सप्ताह सुनवाई सम्भव
जयपुर. REET परीक्षा को लेकर जयपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) के दौरान नकल और गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद अब कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में आज याचिकाएं दायर की हैं. मधु नागर और भागचंद शर्मा समेत कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायलय में अपने अधिवक्ताओं के जरिये याचिकाएं दायर (Petitions) कर पूरे मामले की सीबीआई जांच (CBI Probe) की भी रखी मांग है. इसके साथ ही मामला लंबित रहने तक परिणाम रोकने की अपील की है. संभवतया इसी सप्ताह उनकी याचिकाओं पर सुनवाई सकती है.
राजस्थान के इतिहास में हाल ही में संपन्न हुई अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का मामला आखिरकार हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच ही गया. परीक्षा में हुई गड़बड़ियों और नकल की शिकायतों को लेकर यह मामला पूरे राजस्थान में छाया हुआ है. गहलोत सरकार के रीट परीक्षा में पुख्ता इंतजाम के दावों के बीच जिस तरह से इसमें गड़बड़ियों और नकल के मामले छन-छनकर सामने आने लगे तो एक तरफ जहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश फैलने लगा वहीं दूसरी तरफ इस पर सियासत भी गरमाने लगी. वर्तमान में राजस्थान में यह मामला विधानसभा उपचुनावों से भी ज्यादा चर्चा में है. बीजेपी इसे लेकर आंदोलन करने की तरफ बढ़ रही है.
20 अधिकारी और कर्मचारी किये जा चुके हैं सस्पेंड
आज इस मामले को लेकर अभ्यर्थी मधु नागर और भागचंद शर्मा समेत अन्य ने अपने अधिवक्ता अधिवक्ता दीपक कैन व राम प्रताप सैनी के जरिये हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की है. इनमें परीक्षा को रद्द करने समेत अन्य मांगों पर भी सुनवाई करने की अपील की गई है. उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा के दौरान आई गड़बड़ियों और लापरवाही के बाद राज्य सरकार ने इनमें संलिप्त पाये गये 20 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये उन्हें निलंबित कर दिया है. इनमें एक आरएएस, दो आरपीएस, शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों समेत कई शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है. बीजेपी ने परीक्षा में गहलोत सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुये आंदोलन की बात कही है.