DESH KI AAWAJ

REET Exam Paper Leak Case: एसओजी को चकमा देते हुए बत्तीलाल मीणा केदारनाथ कैसे पहुंचा?

Battilal Meena Update News: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) का पेपर लीक करने का मास्टर माइंड माने जाने वाले बत्तीलाल मीणा को एसओजी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 14 दिनों के दौरान बत्तीलाल पुलिस से बचने के लिये चार राज्यों की खाक छानता रहा.

जयपुर. रीट परीक्षा-2021 (Reet Exam) का पेपर लीक करने का आरोपी बत्तीलाल मीणा (Battilal Meena) गत 14 दिनों से पुलिस और एसओजी (SOG) की आंखों में धूल झोंकता हुआ चार राज्यों में घूमता रहा. इस दौरान बत्तीलाल राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत उत्तराखंड में फरारी काटता रहा. एसओजी की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बत्तीलाल ने रीट पेपर का सौदा साढ़े आठ लाख रुपये में किया था. लेकिन 26 सितंबर को मामले का खुलासा होने पर वह राजस्थान से फरार हो गया. जैसे-जैसे पुलिस और एसओजी का उस पर शिंकजा कसता गया वह बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा. लेकिन अंतत: उत्तराखंड में वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

पुलिस के मुताबिक बत्तीलाल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के पास स्थित ऐचर का रहने वाला है. उसके साथ पकड़ा गया उसका साथी शिवा भी सवाई माधोपुर जिले का ही रहने वाला है. एसओजी और पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बत्तीलाल को रीट का पेपर एक दिन पहले ही मिल गया था. बत्तीलाल ने उस पेपर को अपने परिचित आशीष को भेजा. उसके बाद यह पेपर कई हाथों में हुआ जयपुर समेत सीकर और फिर हरियाणा पहुंचा. लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य को दांव पर लगाने वाले बत्तीलाल के तार किस-किस से जुड़े हुये हैं पुलिस और एसओजी इसकी पड़ताल में जुटी है.

खुलासा होते ही मोबाइल बंदकर फरार हुआ पुलिस के अनुसार बत्तीलाल ने रीट परीक्षा के दौरान मामले का खुलासा होते ही अपना मोबाइल बंद कर लिया और राजस्थान छोड़ दिया था. वह पहले मध्यप्रदेश पहुंचा. वहां अपने कुछ परिचितों के पास रहने के बाद पुलिस के डर से मध्यप्रदेश छोड़कर दिल्ली भाग गया. वहां वह हरिद्वार गया और पूजा पाठ में रम गया. उसके बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर घूमते हुये केदारनाथ चला गया. वहां पर उसकी लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने अपनी घेराबंदी कर उसे रविवार को दबोच लिया.

रीट पर राजस्थान में राजनीति भी गरमा हुई है

उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस और एसओजी अभी तक करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को दबोच चुकी है. वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें दो आरपीएस और एक आरएएस अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी, शिक्षक और शिक्षा विभाग का बड़ा अधिकारी भी शामिल है. रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान में राजनीति भी गरमा हुई है. वहीं यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat