DESH KI AAWAJ

रावत महासभा ने बारहें परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा

रावत महासभा ने बारहें परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा

रावत महासभा की अनूठी पहल

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । रावत महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत सहित प्रदेश कार्यकारिणी ने एक अनूठी एवं दूरदर्शी पहल जारी करते हुए रावत समाज की मुख्यधारा से हटकर अन्य धर्म का अनुसरण कर रहे करीब 12 परिवार को पुनः ओम भगवान के प्रतीक चिन्ह की माला पहनाकर और शपथ पत्र लेकर स्वागत कर समाज की मुख्य धारा में ससम्मान के साथ जोडा गया। रावत महासभा प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रावत महासभा राजस्थान की आम सभा बड़लिया सर्कल के गवारडी गांव में रावत महासभा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रावत समाज की आम सभा में रावत समाज की मुख्यधारा से हटकर अन्य धर्म का अनुसरण करने वाले परिवारों को पुनः रावत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। आम सभा में रावत समाज ने निर्णय लिया कि समाज मे दहेज के नाम पर झूठे मुकदमे पाए जाने पर सर्कल पर आम सभा बुलाकर उचित निर्णय लिया जाएगा। साथ ही रावत समाज में चल रही कुरिर्तियों पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया गया। रावत महासभा प्रदेश अध्यक्ष रावत ने आम सभा में शिक्षा के क्षेत्र में समाज में विशेष जागृति अभियान के तहत समाज के गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए महासभा द्वारा एक धन संचय कोष बनाने की घोषणा की गई। महासभा मे कोषाध्यक्ष रूप सिंह, श्रवण सिंह फौजी,ओमप्रकाश सिंह,शैतान सिंह, सुरेंद्र सिंह, सेवा सिंह,शंकर सिंह,हरि सिंह, समंदर सिंह, चंद्र सिंह, सोहन सिंह, प्रेम सिंह ,पांचू सिंह, प्रभु सिंह, विक्रम सिंह सहित रावत समाज के सरदार बंधु उपस्थित थे

admin
Author: admin