DESH KI AAWAJ

राठौड़कानेटबॉलमेंनेशनलस्तरपरचयनवराजस्थानटीमकाकरेगाप्रतिनिधित्

राठौड़ का नेटबॉल में नेशनल स्तर पर चयन राजस्थान टीम का करेगा प्रतिनिधित्व

दोसू खान जुनेजा /दिव्यांग जगत

जैसलमेर क्षेत्र के राजमथाई निवासी पुखराज सिंह/अचल सिंह राठौड़ का नेट बॉल में नेशनल स्थर पर चयन हुआ है व राजस्थान टीम का कप्तान है जो राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे राठौड़ की मेहनत को देख कर गाँव ही नहीं पुरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है सिंह के बड़े भाई गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया की पुखराज सिंह शुरू से ही पढ़ाई में भी प्रतिभाशाली हैं एवं खेल में भी रुचि रखता है जिसकी बदौलत आज नेट बॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है व राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर रहे है यह हमारे व पुरे क्षेत्र के लिए ख़ुशी का पल है

admin
Author: admin