DESH KI AAWAJ

नसीराबादमेंरैपिडएक्शनफोर्सनेशान्तिव्यवस्थाहेतूनिकालाफ्लैगमार्

नसीराबाद में रैपिड एक्शन फोर्स ने शान्ति व्यवस्था हेतू निकाला फ्लैग मार्च

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नियमित अभ्यास एवं क्षेत्र में सामाजिक दृष्टि से शान्ति व्यवस्था हेतू RAF की ए/83 बटालियन कुलदीप कुमार जैन कमान्डेंट,83 बटा.द्रुत कार्यबल एवं श्री मति वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक अजमेर के मार्गदर्शन में रैपिड एक्शन फोर्स RAF की ए/83 बटालियन की प्लाटून राजेन्द्र कुमार (उप.कमा.) के नेतृत्व में अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के द्बारा गुरुवार को वृताधिकारी जनैरल सिंह एवं सीटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा के साथ मिलकर नसीराबाद शहर के शहीद स्मारक से सदर बाजार, गांधी चौक से होकर , शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्र फुलागंज दरगाह से होकर प्लेग मार्च निकाला जो सीटी थाना जाकर समाप्त हुआ।
वृताधिकारी जनैरल सिंह ने बताया कि आगामी आने वाले त्योहारों पर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बना रहे को देखते हुए यह फ्लेग मार्च निकाला गया। इसके बाद रामसर व राजगढ़ में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा।

admin
Author: admin