राव वीरेन्द्र स्कूल ने किया 12वीं बोर्ड कला वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान
राव वीरेन्द्र स्कूल ने किया 12वीं बोर्ड कला वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान
दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज
मुण्डवार उपखण्ड के सोडावास 7 जून वर्तमान में घोषित हुए 12वीं कला वर्ग के परिणामों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने विद्यार्थियों का तैयारी जीत की कार्यक्रम में मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । संस्था निर्देशक वीरेंद्र यादव ने बताया कि राव वीरेन्द्र स्कूल में 58 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट हुए जिनमें से स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा । प्रथम 51 विद्यार्थी व 7 द्वितीय रहे ।जिनमे से 94, 40 के साथ गुंजन प्रभा मुंडावर तहसील में टॉपर रही । साथ ही 2 छात्रा 90% से ऊपर रही । 85 प्रतिशत 9 छात्राएं व 10 छात्रा 80% से ऊपर रही ।
जिला पार्षद भीमराज यादव ने कहा कि मुंडावर तहसील में सदैव राव वीरेन्द्र स्कूल पर भरोसा किया और हमने हर बार इस भरोसे को कायम रखा । बस इसी का परिणाम है कि राव बिरेंदर स्कूल मुंडावर की सबसे पुरानी और विश्वसनीय संस्था बन चुकी है । उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । संस्था प्रधान वीरेंद्र यादव ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा संस्था के श्रेष्ठ परिणामों का श्रेय अभिभावकों और विद्यार्थियों के विश्वास एवं टीम की मेहनत को दिया । कार्यक्रम का संचालन भीमराज यादव जिला पार्षद ने किया ।