DESH KI AAWAJ

इंडोनेशिया में रहते किशनगढ की रंजना वैष्णव ने बनाया विश्व कीर्तिमान

इंडोनेशिया में रहते किशनगढ की रंजना वैष्णव ने बनाया विश्व कीर्तिमान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। किशनगढ की वैष्णव समाज के भावानन्दी परिवार की इन्डोनेशिया में रहने वाली बहु रंजना वैष्णव पत्नी विजय वैष्णव, पोत्रवधु गीतादेवी वैष्णव (पूर्व पार्षद), पुत्रवधु ओम वैष्णव अध्यक्ष आजाद नगर विकास समिति ने इंडोनेशिया से बने विश्व कीर्तिमान में प्रतिभागी बनकर अपने परिवार, समाज सहित समूचे किशनगढ़ शहर का गौरव बढाया है। रंजना को कार्यक्रम में सहभागिता का प्रमाण-पत्र एवं पदक प्रदान किया गया है। इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा रंजना को ये सम्मान दिया गया है। अपनी सृजनात्मक रचनाओं से विश्व में लोकप्रिय रंजना वैष्णव ने एक और विश्व कीर्तिमान में हिस्सा लेकर जनपद को गौरवान्वित किया है। हमारा तिरंगा चांद पर पहुंचा, चंद्रयान-3 की सफलता को समर्पित यह विश्व कीर्तिमान उन सभी देशभक्त वैज्ञानिकों को समर्पित है जिन्होंने अपने अनवरत प्रयास से हर भारतवासी का सपना साकार किया। इस पुस्तक में रंजना वैष्णव की रचनाओं को स्थान दिया गया और इस पुस्तक की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेंट स्वरूप दी जाएगी एवं इसरो के सभी वैज्ञानिकों तक भी यह पुस्तक पहुंचेगी। इंडोनेशिया में रह रही भारतीय मूल की निवासी इंदु नांदल के संयोजन में यह रिकार्ड दर्ज किया गया विश्व के विभिन्न देशों के रचनाकार इसमे शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि रंजना पांचवीं बार विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर चुकी है। जिस पर उनके परिवार जन , हितेशी मित्र , सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधियों ने उनकी इस सफलता पर उन्हें हाद्बिक बधाई दी है ।

admin
Author: admin