देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र 102 के ग्राम देरांठू के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं लोकतंत्र को सफल बनाने की दिशा में आगामी 25 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं इसके लिए प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य को निष्ठा और बिना किसी भेदभाव के पूर्ण करने हेतु और बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने हेतु मतदाताओं में जागरूकता की दिशा में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होने के लिए मतदाताओं को जानकारी प्रदान की गई।मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विद्यालय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पी. ई .ई .ओ.एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू (श्रीनगर) अजमेर संगीता तिवारी ने रंगोली प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और समस्त छात्र-छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और मतदान शत प्रतिशत करने के लिए अभिभावकों एवं युवाओं को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता आयोजन के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पांच हाउस में बांट करके इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें जल हाउस, अग्नि हाउस ,पृथ्वी हाउस ,वायु हाउस और आकाश हाउस के छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं मेहंदी लगाकर के जिसमें मतदाता जागरूक हो से संबंधित नारों एवं प्रतीक चिन्हों का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को निर्वाचन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कर एप के बारे में सीएलसी प्रभारी श्रीमती उर्वशी तंवर के द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें वीएचपी, सक्षम एप , के वाई सी एप एवं सी वीजील एप के बारे में जानकारी दी गई।अवसर पर शाला इन्चार्ज अनिल कुमार गोयल, सुल्तान खोकर, पवन कुमार महावर , सुशील कपूर ,महावीर सिंह रावत, प्रार्थना अग्रवाल उर्वशी तंवर, चेतना शर्मा ज्योति कुमारी , सुरेंद्र कुमार तोसावड़ा, आशीष दाधीच ,दुर्गा प्रसाद मीणा, गायत्री सोनी,आशा भाटिया मोहन प्रजापत,एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकगण,अभिभावक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।