श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद द्बारा 21 जनवरी को मनाई जायेगी रामानंदाचार्य जयंती
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक शुक्रवार को श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर देरांठू पर संरक्षक राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा व अध्यक्ष बजरंग लाल वैष्णव बहेड़ा की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में समिति के पूर्व आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। वह साथ ही वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नये अध्यक्ष बनाने पर चर्चा की गई । बैठक में 21 जनवरी, मंगलवार को श्री रामानंदाचार्य जयंती हर्षोल्लास से मनाये जाने पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी मंगलवार को श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें सुबह 10.30 बजे अल्पहार व 11 बजे श्री रामानंदाचार्य की फोटो पर माला व दीप प्रज्ज्वलित कर सामुहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा । पाठ के पश्चात 1 बजे नये अध्यक्ष की घोषणा व कार्यकारिणी का गठन, 1.30 बजे शपथग्रहण व स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके पश्चात समाज विकास पर चर्चा व 2.30 भोजन प्रसाद होगा , प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा, रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी, कैलाश वैष्णव नान्दला, रामलाल वैष्णव लीडी, बजरंग वैष्णव बहेड़ा, आनन्द वैष्णव, मुकेश वैष्णव पत्रकार, सुरेन्द्र वैष्णव देवमुरारी , राजेश वैष्णव देरांठू, धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा आदि उपस्थित थे।