DESH KI AAWAJ

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्बारा मोतीसर व भगवानपुरा में 50 गरीब जरूरतमंद बच्चों वितरित किए स्कूल बैग स्टेशनरी

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्बारा मोतीसर व भगवानपुरा में 50 गरीब जरूरतमंद बच्चों वितरित किए स्कूल बैग स्टेशनरी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गाँव मोतीसर व भगवानपुर मे ODW प्रोजेक्ट के तहत कुल 50 गरीब, जरूरतमंद व वचिंत परिवारों की बालिकाओं को संस्था के द्वारा स्कूल बैग, स्टेशनरी किट का वितरण किया गया ।
इस मानवीय सहयोग से उन बालिकाओं की बेहतर शिक्षा विकास में काफी मदद मिलेगी व ड्रॉप आउट स्तर में कमी लाने में सहयोग मिलेगी और उनकी जीवन शैली में भी बदलाव आयेगा।
साथ ही 50/50 स्कूली बालिकाओं और बालको को “जल स्वच्छता ( वाॅश) स्वच्छ रहे ” विषय पर एक दिन जन जागरूकता कार्य शाला व सुरक्षित यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर व्याख्यान, समूह चर्चा ,फ्लिप चार्ट कहानी, एप्रिन, व पुरस्कार कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागियों को जागरूक किया ‌। फीड बैक फ़ॉर्म (बालिका व टीचर) के लिए गए।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्याम सुंदर बाथम व फील्ड को ऑर्डिनेटर उषा पाराशर, योगिता गौड़, मल्लवी बारिया का योगदान रहा।

admin
Author: admin