DESH KI AAWAJ

राजस्थान सिने अवार्ड 2022: मैं बेस्ट ज्यूरी एंटरटेनमेंट एक्टर का अवॉर्ड आर्यन माहेश्वरी के नाम

राजस्थान सिने अवार्ड 2022: मैं बेस्ट ज्यूरी एंटरटेनमेंट एक्टर का अवॉर्ड आर्यन माहेश्वरी के नाम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित राजस्थानी फिल्म: बाबूल थारी लाडली: मे आर्यन माहेश्वरी मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे राजस्थान के (जोधा अकबर फेम) जिन्होंने कई टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों के अतिरिक्त राजस्थानी लोक नृत्य, संगीत, भाषा, संस्कृति, साहित्य एवं संस्कारों को प्रदर्शित करते हुए राजस्थानी घूमर डांस में दो बार वर्ल्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा राजस्थान का नाम रोशन किया है, एक बार फिर से उक्त फिल्म बाबुल थारी लाडली में शानदार प्रदर्शन कर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है और बतौर फिल्म में शानदार प्रदर्शन के अभिनेता आर्यन महेश्वरी को 8 अक्टूबर को जयपुर के ए.आर.जी. ऑडिटोरियम, खंडेलवाल महासभा जयपुर में आयोजित हुए विशाल समारोह में बेस्ट ज्यूरी एंटरटेनमेंट एक्टर राजस्थान सिने अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। वही आरसीए समारोह में फिल्म बाबुल थारी लाड़ली को पांच अवार्ड मिले । जिसमे बाॅलीवुड के गीतकार सुधाकर शर्मा रहें आकर्षण का केन्द्र रहे । जयपुर राजस्थान सिने अवार्ड समारोह में राजस्थान की कई फिल्मे शामिल हुई । जिनमें राजस्थान की बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर आधारित राजस्थानी फिल्म बाबुल थारी लाड़ली को अलग अलग कैटिगरी में पांच अवार्ड मिलें है। अवार्ड समारोह में राजस्थान भर से आए फिल्मकार , फिल्म कलाकारों , तकनीशियनो का भी सम्मान किया गया। आयोजक राजस्थान फिल्म एसोसिएशन के संस्थापक नीरज खण्डेलवाल और संयोजक पी एम डूडी थे तथा कार्यक्रम में बाॅलीवुड के मशहूर गीतकार जिन्होंने चुनडी पर 187 गीत लिखे है और सुपर हिट हुए है ऐसे लेखक सुधाकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उनके साथ ही फिल्म बाबुल थारी लाड़ली के निर्माता राजीव मित्तल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर फिल्म के लेखक और निर्देशक जुगल के नायक, राज जांगिड, सोनम पाटनी, मोनू शर्मा , फिल्म वितरक पूनम मोदी व राजेश नायक ने फिल्म को मिलें पांच अवार्ड प्राप्त किए ।

admin
Author: admin