देरांठू पंचायत मुख्यालय पर पुलिस विभाग द्वारा रखी गई जनसभागिता बैठक
देरांठू पंचायत मुख्यालय पर पुलिस विभाग द्वारा रखी गई जनसभागिता बैठक
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । देरांठू के पंचायत मुख्यालय पर मगंलवार शाम 7 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा जनसभागिता बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक मे डीप्टी श्री मति पुनम भरगड , सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बैठक मे आये ग्रामीणो को अपने ग्रामीण क्षेत्र होने वाली किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर बेहिचक पुलिस प्रशासन को जानकारी देने , ग्रामीण क्षेत्रों मे दिन मे फेरी लगा सामान बैचने वाले पुरुषों व महिलाओं से सावधान रहने , विशेष कर महिलाओं को सचेत रहने की जानकारी सदर थाना धिकारी मीणा ने दी । डीप्टी भरगड ने क्षेत्र मे होने वाली किसी भी अपराधिक घटना पर ग्रामीणो को बेहिचक पुलिस का सहयोग करने , असामाजिक तत्वों के खिलाफ मिलने वाली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणो को दिलाया । बैठक मे ग्रामीणो द्बारा पूछे गए कानून सम्बन्धी सवालों का तत्काल समाधान किया गया । बैठक के पश्चात सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ द्बारा डिप्टी भरगड व थानाधिकारी मीणा के साथ बीट अधिकारी महिपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का माला व भाषाहरडी मातेश्वरी की फोटो भेट कर सम्मान किया । बैठक मे सरपंच विजेंद्र सिह राठौड़ , ग्रामीण हुकमचन्द सेठी , कैलाश पाराशर , चिन्टु बन्ना , गोपाल सिह राठौड़ , सोनू जैन , कैलाश सोनी , धर्मेन्द्र जैन , हंसराज माली , कमल शर्मा , गणेश वैष्णव , प्रकाश दाधीच , मदरुप टिटया , मिश्रीलाल मेघवंशी , मूलचन्द मेघवंशी , राधाकिशन जाट , शैतान रावत सहित कई ग्रामीण व महिलाएं भी उपस्थित थी ।