DESH KI AAWAJ

प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज का महाधिवेशन व आम सभा 29 व 30 जुलाई को पुष्कर मे

प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज का महाधिवेशन व आम सभा 29 व 30 जुलाई को पुष्कर मे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला मे प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर ,राजस्थान का अधिवेशन , आम सभा व सम्मान समारोह का कार्यक्रम 29 व 30 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है । अध्यक्ष महेश वैष्णव ने बताया कि महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी समाज बन्धुओ की जनगणना के कार्य का शुभारंभ करवाना , बेटी बचाओ , बेटी पढाओ एवं बेटियों को आगे बढाने का कार्य करवाने , दहेज प्रथा को पूर्ण रुपेण बन्द करवाने , मृत्यु भोज एंव अन्य संस्कारो मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करवाने , विधवा विवाह को प्रोत्साहन देना व बाल विवाह निषेध करवाने , समाज मे एक जुटता लाकर सभी संस्थानों को एक ही मंच पर लाने , डोली भूमि की समस्या का समाधान करवाना वह राज्य सरकार को वैष्णव ब्राह्मण समाज की संख्या का अहसास करवाना मुख्य बिन्दु है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयन्ती भाई बी वैष्णव , रामचन्द्र वैष्णव , विष्णु दत्त शर्मा , आर के वैष्णव मुम्बई एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार है । कार्यक्रम मे पूरे भारतवर्ष से समाज बन्धु शिकरत करेंगे । कार्यक्रम मे आने वाले सभी समाज बन्धुओं की व्यवस्था को सुचारू रखने हेतू रजिस्ट्रेशन कर व्यवस्था को बनाने का कार्य संस्था द्बारा किया जा रहा है । दो दिवसीय इस कार्यक्रम की व्यवस्था तैयारियां पूर्ण कर ली गई । कार्यक्रम के प्रथम दिवस शनिवार को प्रथम पारी मे सुबह 11.15 पर भोजन प्रसाद , 1.15 पर साधु संतों एंव मुख्य /विशिष्ट अतिथियों के द्बारा आसन ग्रहण , 130 पर दीप प्रज्वलित एंव विष्णु वन्दना , 1.45 पर साधु संतों व अतिथियों का स्वागत सम्मान , दोपहर 2 बजे प्रदेशाध्यक्ष एंव संयोजक द्बारा स्वागत भाषण , 2.30 बजे दानदाताओं , समाज सेवकों , जिला व तहसील अध्यक्षों का सम्मान , 4.15 पर साधु संतों के प्रवचन व आर्शिवचन , सांयकाल 6 बजे भोजन प्रसादी । वही दितिय पारी मे रात्रि 7 बजे महिला सत्र , 8 बजे युवा सत्र व रात्रि 9 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा ।

admin
Author: admin