DESH KI AAWAJ

जरूरतमंद को भोजन कराना पुण्य का कार्य : डॉ. अटोलिया

जरूरतमंद को भोजन कराना पुण्य का कार्य : डॉ. अटोलिया

दौसा- गणेश योगी

इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा बुधवार को परोपकार सेवा की भावना से ओतप्रोत अपना घर में जरूरतमंद व वृद्ध व्यक्तियों को भोजन करवाया गया,जिसमे 150 व्यक्ति भोजन सेवा से लाभान्वित हुए | पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन कर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने अध्यक्षा का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य की प्रशंसा की | डॉक्टर शर्मिला अटोलिया ने बताया कि दान देने से बड़ा पुण्य किसी भूखे को भोजन करवाने से मिलता है। आश्रम में करिब 150 लोग रहते हैं और उन्हें दो टाइम का भोजन उपलब्ध करवाया और उनको साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया | इस प्रकार के आयोजन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु इनरव्हील क्लब द्वारा ऐसे आयोजन किए जाते हैं | इस शुभ अवसर पर अध्यक्षा डाॕ. शर्मिला अटोलिया, डॉ अनीता मित्तल, चंदू जैन, प्रीति जैन, मंजू मेठी, सपना खंडेलवाल व मीना मीणा आदि मौजूद रहे

admin
Author: admin