DESH KI AAWAJ

पुष्कर मेला 2025 की तैयारियां हुई तेज , कमिश्नर खुद उतरेंगे व्यवस्थाओं को बनाने में, शहर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी मुहिम की शुरु

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। पुष्कर मेला 2025 की उलटी गिनती शुरू होते ही प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाने के लिए कमिश्नर ने खुद मैदान-ए-अमल में उतरने का निर्णय लिया है। अब की बार निर्देश स्पष्ट हैं — मेला क्षेत्र, मुख्य बाजार, मार्ग और धार्मिक परिधि में कोई कब्जा नहीं रहेगा। रविवार को नगर परिषद पुष्कर की टीम ने अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में प्रारंभिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान कई स्थानों से अवैध ठेले और सड़क किनारे फैलाए गए कब्जे हटाए गए, वहीं स्थानीय दुकानदारों और ठेलों को सख्त हिदायत दी गई कि आने वाले दिनों में यदि कब्जा दोबारा पाया गया तो सीधी कार्रवाई होगी।
इस कार्रवाई में सहायक अभियंता रेसल सिंह, सफाई निरीक्षक संतोष गुरावा और जमादार दीपक गोयर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल शुरुआत है — आने वाले दिनों में कमिश्नर स्वयं मैदान-ए-अमल से हर कार्रवाई की निगरानी करेंगे ताकि किसी भी प्रकार का प्रभाव या दबाव अतिक्रमण हटाने के रास्ते में बाधा न बने।
प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार पुष्कर मेला क्षेत्र को ‘स्वच्छ, व्यवस्थित और दर्शनीय मॉडल ज़ोन’ के रूप में तैयार किया जाए। इसके लिए परिषद ने विशेष दल गठित किया है जो हर वार्ड और मुख्य मार्ग की स्थिति का सर्वे कर रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने इस सख्त रुख का स्वागत करते हुए कहा कि अगर प्रशासन इसी जोश के साथ काम करता रहा तो इस बार का मेला वास्तव में एक अनुशासित और पवित्र पुष्कर की छवि पेश करेगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा — अब चेतावनी नहीं कार्रवाई होगी , जो कब्जा करेगा , वो हटा दिया जायेगा।
कमिश्नर का संदेश साफ है — “मेला आने से पहले पुष्कर को अतिक्रमण मुक्त बनाना अब लक्ष्य नहीं, मिशन है।”

admin
Author: admin