नसीराबाद चिकित्सालय में प्रसुता ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राजकीय सामान्य चिकित्सालय में जटिल ऑपरेशन होने से रोगियों ओर परिजनों को राहत मिल रही है।
बुधवार को एक वाकया हुआ जब प्रसूता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया !
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक अजमेर जोन के डॉ संपत सिंह जोधा , सीएमएचओ डॉ ज्योत्स्ना रंगा , पीएमओ डॉ विनय कपूर के नेतृत्व में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना सिंघल के द्वारा प्रसुता का ऑपरेशन करके दो जुड़वा एक बेटी ओर एक बेटे को जन्म दिलाया । अभी जच्चा ओर बच्चा दोनों स्वस्थ है। जिससे अस्पताल में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा और टीम के साथियों को बधाई दी । पहले
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के अभाव में प्रसूताओं को अजमेर जाना पड़ रहा था, लेकिन अब डॉ. सिंघल के द्वारा सभी प्रकार के जटिल और सरल ऑपरेशन अब इसी चिकित्सालय में किए जा रहे, जिससे अब आस – पास के ग्रामीणों क्षेत्रों की महिलाओं को भी राहत मिल रही है। इस अस्पताल में अब लगभग प्रतिदिन आपरेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध किए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष सुविधाएं मिलने लगी हैं । प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विनय कपूर ने बताया कि प्रसुता द्वारा दो जुड़वा बच्चों को जन्म देना हमारे संस्थान की पहली ओर बड़ी उपलब्धि है , जिससे आमजन को आने वाले समय में ओर बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी , और चिकित्सालय में लगभग प्रतिदिन सभी विभाग द्वारा नाक , कान, गला, नेत्र रोग, सर्जरी , आदि के जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं ।
ऑपरेशन टीम में निश्चतेक डॉ भूपेंद्र सोनी, नर्सिंग ऑफिसर संजय , एलिजाबेथ , एवं सहायक गोविंद ओटी स्टाफ का सहयोग रहा।


