DESH KI AAWAJ

डाक कर्मियों की हड़ताल, बंद रहे शाखा डाकघर

डाक कर्मियों की हड़ताल, बंद रहे शाखा डाकघर

डाक पत्रों के लगे ढेर , आमजन हो रहे हैं परेशान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन डाक कर्मचारियों के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी लंबित मांगो को मनवाने के लिए देशव्यापी हड़ताल केंद्र, चलते डाक घरो के चौथे दिन भी ताले लगे रहे । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डाक पत्रों का वितरण नहीं हुआ । उप डाकघर में डाक पत्रों के ढेर लगे रहा। वही आमजन को डाक सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी क्षेत्र के अधिकांश डाकघर बंद रहे । नसीराबाद शाखा क्षेत्र के देरांठू , भटियाणी , रामसर , नान्दला , बाघसुरी , भवानीखेडा , झडवासा वहीं जेठाना उप डाकघर के अधीन भडसुरी , अलीपुरा दांतडा , डोडियाना , मांगलियावास , खरवा , गोविंदगढ़ के भी शाखा डाकघर बंद रहे । इस दौरान ब्यावर मंडल के ग्रामीण डाक सेवक अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के अध्यक्ष हरि सिंह ,सचिव नवल श्रीमाली ने सभी ग्रामीण डाक सेवकों को हड़ताल पर रहने का आह्वान किया था । यूनियन के अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ , पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव जेठाना एवं परिमंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, छोटू खान, भगवान सिंह , नानु सिंह सहित यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने मसूदा , जेठाना , मांगलियावास, पीसांगन ,केकड़ी, सावर व मंडल सचिव नवल श्रीमाली प्रेम सिंह बोरवा, महावीर वैष्णव पुजारी सहित कमांरेडो नेता, राजीयावास , जवाजा, बड़ा खेड़ा ,उप डाकघर का दौरा कर ग्रामीण डाक सेवकों से बढ़ चढ़कर हड़ताल में भाग लेने की अपील की । वहीं चोथे दिन भी हड़ताल का काफी असर रहने से डाक सेवाएं प्रभावित रही व ग्रामीण क्षेत्र में डाक नहीं बटी ।

admin
Author: admin