DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर में लगी प्रतिमा को किया खण्डित, संदिग्ध महिला को पुलिस ने किया डिटेन, हिन्दू सनातनियों में उपजा आक्रोश

ब्रेकिंग न्यूज अमान्य घटना

नसीराबाद के हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर में लगी प्रतिमा को किया खण्डित, संदिग्ध महिला को पुलिस ने किया डिटेन, हिन्दू सनातनियों में उपजा आक्रोश

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद में शनिवार की अल सुबह हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर में लगी मूर्ति के खण्डित होने की सूचना मिलने पर नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना पहुंचने पर हिन्दू सनातनीयो में आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिस पर हनुमान चौक में भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही नसीराबाद सिटी थाना प्रभारी सहित पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला मौके पर पहुंचे। मन्दिर में खण्डित मूर्ति को देखकर आक्रोशित लोगों को शान्त कर पुलिस उपाधीक्षक सांखला ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये ‌। जिसमें एक संदिग्ध महिला मुंह पर कपड़ा बांधे मन्दिर में जाती नजर आई व वापस मन्दिर के पीछे से निकल जाती नजर आई। पुलिस ने संदिग्ध महिला की पहचान कर उसको डिटेन कर पुछताछ शुरू कर दी है। जिसमें महिला कुछ मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आई। वही पुलिस महिला से कारण जानने का पूरा प्रयास कर रही है । वही हिन्दू सनातनीयो ने मामले की जांच करने की मांग करते हुए सीटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिन्दू संगठनों से जसवंत गुर्जर , सन्दीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सतीस पारचे सहित शहरवासियों ने इस कार्य में किसका हाथ है कि भी जांच शीघ्र कराने की मांग पुलिस प्रशासन से की है, जिससे शहर का सोहार्द शान्ति मय बना रहे । वही हिन्दू सनातनीयो ने वापस हनुमान मूर्ति की स्थापना कराने हेतु प्रयास प्रारम्भ कर दिये है। यहां बना हनुमान मंदिर करीब 40 वर्ष पुराना है बताया जा रहा है ।

नसीराबाद से इस वक्त की बड़ी खबर*,
*समाज कंटको ने नसीराबाद के हनुमान चौक में विराजमान भगवान हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित*
सुबह 5 से 6 बजे के बीच की घटना
सूचना पर सनातन हिन्दू वादी पहुंचे हनुमान चौक
समाज कंटकों ने मूर्ति के टुकड़े कर फैंके
सिटी थाना पुलिस पहुंची मौके पर
नसीराबाद के हनुमान चौक का है मामला
पुलिस खंगाल रही है सीसी टीवी फुटेज
पुलिस के अनुसार शीघ्र गिरफ्त में होगे समाज कंटक

admin
Author: admin