DESH KI AAWAJ

शायर कवर उपाध्यक्ष नियुक्त,बधाइयों का लगा दौर

शायर कवर उपाध्यक्ष नियुक्त

रिपोर्ट – धन्नाराम नैण ओसियां

ओसियां : कस्बे के निकटवर्ती बड़ा कोटेचा निवासी शायर कंवर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के निर्देशानुसार महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ! इस दौरान नवनियुक्त उपाध्यक्ष शायर ने संपूर्ण कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह विश्वास दिलाया कि मैं अपनी पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का संपूर्ण स तन्मयता के साथ पालन करूंगी और पार्टी हित में मजबूती के साथ अग्रिम पंक्ति में भागीदार रहूंगी ! इस दौरान आर एल पी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सारण, हीराराम, गोपाराम, नरपत सिंह राव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे !

admin
Author: admin