DESH KI AAWAJ

सर्व धर्म मैत्री संघ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम व पर्यावरण के ऊपर विशेष वार्ता के पर्यावरण बचाने हेतु दिलाई शपथ

सर्व धर्म मैत्री संघ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम व पर्यावरण के ऊपर विशेष वार्ता के पर्यावरण बचाने हेतु दिलाई शपथ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सर्व धर्म मैत्री संघ द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अजमेर के धोलाभाटा रोड , चर्च फादर कॉसमॉस के निवास स्थान के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम व पर्यावरण के ऊपर विशेष वार्ता रखी गई ।
बिशप ओसवल्ड के मुख्य आतिथ्य और महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य नरसिंह मंदिर अजमेर विशिष्ट अतिथि रहे । मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने संस्था का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का संचालन करते हुए पेड़ों के सरंक्षण संवर्धन की आवश्कता पर बल दिया । वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ लाल थदानी ने कहा कि एक पेड़ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करता है । हरी भरी वसुंधरा से वनस्पति जीव पशु पक्षी सुरक्षित हैं ।
अतिथियों द्वारा पत्रकारों और सदस्यों को पौधा सहित गमला दिया गया और डॉ राकेश कटारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी सदस्यों को घर घर पेड़ लगाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने की शपथ दिलाई ।आवश्यक रूप से प्रातः 10:30 बजे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निश्चित करें निदेशक फादर कॉस्मो शेखावत ,

राजेश बैपटिस्ट, सिस्टर केरल , सिस्टर अर्पिता , सुनीता सिस्टर , जेम्स , सिस्टर अनीता सहित मैत्री संघ के डॉ भारत छबलानी , सूरज गुजर, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, गौतम ज्योतियाना, हरदीप सिंह, मेहमूद खान, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, विजय शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

कोई भी जीते कोई भी हारे मुझे सुंदर प्रकृति भावे । हरी भरी वसुंधरा के लिए 1 सदस्य 1 पेड़ घर के बाहर पूर्वजों के नाम जरूर लगाएं । प्रदूषण भगाओ पेड़ लगाओ सांसें बचाओ । डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ

admin
Author: admin