DESH KI AAWAJ

स्मृति वन में हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम


पौधा रोपण तलवाडा स्मृति वन में
राजस्थान सरकार द्रारा शुरू हुई घर घर ओषधि योजना स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान के अंतर्गत पौधा रोपण ग्रामीणों द्रारा तलवाडा के स्मृति वन में औषधि पौधे अमलतास के एक एक पौधे लगाये गये।
स्मृति वन में ग्रामीणों में जितेन्द्र कुमार उपाध्याय विकलांग संघ के जिलाध्यक्ष, भूरालाल चरपोटा सहायक वनपाल, देवीलाल यादव वार्ड पंच,अभिषेक उपाध्याय, निखिल मईडा, निखिल चौहान, सुरेश जोशी, कमलेश जैन, राहुल पारगी, रणवीर पारगी, अजय परगी, अर्जुन मईडा, अभय निनामा, विजय डिंडोर, रोहित पटेल, अल्पेश गर्ग आदि ने 1-1 लगाये गये
पौधा रोपण के दौरान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान परिस्तिथि हमारे जीवन और प्रकृति का परस्पर क्रम वृक्ष से बना रहता है। वृक्षारोपण की आवश्यकता की पूर्ति होने से वातावरण के दूषित और अशद्ध होने से हमारा मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास में रुकावट नही होती है Iसाथ ही भूरालाल चरपोटा सहायक वनपाल ने कहा कि पोधे वातावरण को हरा भरा रखने में सहायक साबित होते है, प्रत्येक नागरिक को बताया की जीवन में किसी उत्सव या जयंती पर हमें खाली पड़ी अपनी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को बनाए रखने में अपना सहयोग कर पौधा लगाना हमारी जिम्मेदारी होनी चाइये I

admin
Author: admin