DESH KI AAWAJ

ग्राम पंचायत मैं हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

ग्राम पंचायत मैं हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

सायला निकटवर्ती रेवतडा गांव में ग्राम पंचायत व भामाशाह द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ भामाशाह हडमत मल जैन ने पौधै व जाली लाकर ग्राम पंचायत को दिए पौधारोपण गाव कि सरपंच गीता देवी गर्ग ग्रामसेवक प्रकाश चौधरी बीजेपी सायला मंडल के मंत्री परसुराम जोमोणी वार्ड पंच जोगराज राजपुरोहित कल्याण सिंह राठौड़ पंच हरिसिंह राठौड़ रुपाराम चौधरी पिसाराम मेघवाल सोपाराम मेघवाल नरेगा की महिलाओं द्वारा सफाई करवा कर पौधारोपण हुआ इस अवसर पर परशुराम जो मन में जानकारी देते हुए बताया की प्रकृति के संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है इसलिए पौधा लगाना हमारा कर्तव्य है पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है इस अवसर पर ग्राम पंचायत ने संकल्प लिया की पूरे गांव में पौधे लगाने का कार्यक्रम करेंगे

admin
Author: admin