DESH KI AAWAJ

पिंटू रावत मामला : रावत समाज की हुई मुलाकात पुलिस महानिरीक्षक से

देरांठू के पिंटू रावत हत्याकांड को लेकर रावत समाज मिला पुलिस महानिरीक्षक से

वही हत्याकांड को लेकर स्वैच्छिक नसीराबाद बन्द 15 को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू मे हुऐ पिंटू रावत हत्याकांड को लेकर रावत समाज के विधायक सहित समाज के प्रबुद्धजन गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रुपिंदर सिह से मुलाकात की । उन्होंने ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देकर देरांठू के पिंटू रावत हत्याकांड के अन्य आरोपियों की भी शीध्र गिरफ्तारी की मांग की । जिससे रावत समाज के लोगों मे पनप रहा आक्रोश शान्त हो सके । इस दौरान ब्यावर विधायक शकंरसिह रावत , पुष्कर विधायक सुरेश सिह रावत , महेन्द्र सिंह रावत सहित रावत समाज के प्रबुद्धजन साथ थे । गोरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर रावत समाज पूर्व मे भी सडको पर कई बार उतर चुके है । साथ ही नसीराबाद थाने सहित कलेक्टर पर भी विरोध प्रर्दशन कर अपना आक्रोश जता चुके हैं । लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से समाज मे आक्रोश व्याप्त है ।


पिंटू रावत हत्याकांड को लेकर स्वैच्छिक 15 अक्टूबर को नसीराबाद बंद का आह्वान
15 अक्टूबर को नसीराबाद स्वैच्छिक बंद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहयोग दिया जा रहा है । सभी व्यापारिक मंडल , प्रतिष्ठान सामाजिक संगठन सभी के द्वारा सहमति सहयोग मिल रहा है। नसीराबाद स्वैच्छिक बन्द कराने के सहयोग मे राजस्थान रावत महासभा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत महामंत्री प्रदेश सरपंच राजस्थान, प्रदेश महामंत्री भंवर सिंह रावत, जसवीर सिंह रावत जिला अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना, हीरा सिंह रावत अध्यक्ष भवानी खेड़ा मंडल, महेश मेहरा मंडल अध्यक्ष नसीराबाद, महेंद्र सिंह रावत, रमेश सिंह रावत महामंत्री, नर सिंह रावत न्यारा, भगवान सिंह, चांद सिंह, काली बाबानी अध्यक्ष, रामराज सिंह, विक्रम सिंह, भंवर सिंह रावत, रणजीत सिंह राजोसी, आदि उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin