DESH KI AAWAJ

Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ तेल, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें

नई दिल्ली। कच्चे तेल में लगी आग का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के ग्राहकों की जेब पर दिख रहा है। आज लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बीते 4 दिन में ये तीसरा मौका है जब डीजल महंगा किया गया है। दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमतों में बढ़त से राहत बनी हुई है, हालांकि कीमतें अपने ऊंचे स्तरों पर ही बनी हुई हैं। तेल कंपनियों के द्वारा जारी की गयी कीमतों के मुताबिक आज डीजल की कीमतें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी हैं। इससे पहले रविवार और शुक्रवार को तेल कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी। बीते 4 दिनों में डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। 

कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें

India TV Paisa

Live TVPodcastShow MoreAdvertisement https://29d3c13f7cf93e96c21048fc8c6f21f7.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html?n=0Hindi Newsपैसाबाजार Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन…

Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ तेल, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें

बीते 4 दिन में डीजल 70 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। वहीं पेट्रोल में बढ़त से राहत जारी है। ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है।

Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ तेल, जानिये आज कहां पहुंची कीमतें

Image Source : PTIIndia TV Paisa Desk 27 Sep 2021, 8:03:23 IST

नई दिल्ली। कच्चे तेल में लगी आग का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के ग्राहकों की जेब पर दिख रहा है। आज लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बीते 4 दिन में ये तीसरा मौका है जब डीजल महंगा किया गया है। दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमतों में बढ़त से राहत बनी हुई है, हालांकि कीमतें अपने ऊंचे स्तरों पर ही बनी हुई हैं। तेल कंपनियों के द्वारा जारी की गयी कीमतों के मुताबिक आज डीजल की कीमतें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी हैं। इससे पहले रविवार और शुक्रवार को तेल कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी। बीते 4 दिनों में डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। ADVERTISEMENThttps://29d3c13f7cf93e96c21048fc8c6f21f7.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html?n=0ADVERTISEMENT

 कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतेंnull

इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर है। 
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.04 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.13 रुपये और डीजल 98.53 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 98.94  रुपये और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.21 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 रुपये और डीजल 90.15 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 98.74 और डीजल 88.61 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। 

सितंबर में कैसी रही तेल की चाल
सितंबर के महीने की शुरुआत में लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली। इस दौरान 2 बार तेल कंपनियों ने खुदरा कीमतें घटाई थीं। महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर तक कटौती की। इसके बाद इतनी ही कटौती 5 सितंबर को भी की गयी। यानि एक हफ्ते के समय में खुदरा कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर तक घटा दी गयीं। हालांकि महीने के खत्म होते होते कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। बीते 4 दिन में 3 बार डीजल की कीमतें बढ़ गयी हैं। रविवार को डीजल 25 पैसे और उससे पहले शुक्रवार को डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। वहीं पेट्रोल में लगातार बढ़त से राहत मिल रही है।

 78 डॉलर प्रति बैरल के पार हुआ ब्रेंट

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है। एक महीने पहले कीमतें 72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर थीं। साल 2021 की शुरुआत में कीमतें 51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर थीं। क्रूड कीमतों में तेजी के साथ साथ तेल कीमतों पर शुल्क से पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गये हैं।

admin
Author: admin