DESH KI AAWAJ

पटवारी 8हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.

पटवारी 8हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी .

पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत
==========================(=======
मुण्डावर- एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए भूपेंद्र सिंह पटवारी पटवार हल्का बल्लूवास तहसील मुण्डावर जिला अलवर को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि केसीसी नोड्यूज को ऑनलाइन इंद्राज कर राजस्व रिकॉर्ड में भूमि को बैंक से ऋण मुक्त करने की एवज में भूपेंद्र सिंह पटवारी पटवार हल्का बल्लूवास तहसील मुण्डावर जिला अलवर द्वारा आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस विष्णुकांत के सुपरविजन में एसीबी की अलवर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उपाधीक्षक पुलिस महेंद्र कुमार एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुए भूपेंद्र सिंह पुत्र बख्तावर सिंह अहीर निवासी ग्राम जोड़िया तहसील व थाना कोटकासिम जिला अलवर हाल पटवारी पटवार हल्का बल्लूवास तहसील मुण्डावर को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

admin
Author: admin