DESH KI AAWAJ

पटवार संघ ने कार्य का बहिष्कार कर नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के बहार टेन्ट लगाकर 24 घण्टे की हड़ताल कर दिया धरना

पटवार संघ ने कार्य का बहिष्कार कर नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय के बहार टेन्ट लगाकर 24 घण्टे की हड़ताल कर दिया धरना

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान पटवार संघ की नसीराबाद शाखा के पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में चलाये जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद के बाहर कार्य का बहिष्कार करते हुए 24 घण्टे का धरना दिया ।
पटवार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के साथ गत 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते को लागू करवाने के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 24 घण्टे का धरना-प्रदर्शन किया गया । अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि समझौते के मुताबिक आन्दोलन मे हुए मुकदमे वापस लेने , नायब तहसील दार के पद को राजपत्रित अधिसूचित का 100 प्रतिशत पदोन्नति एवं तहसीलदार के पद को 50 प्रतिशत भू अभिलेख संवर्ग पदोन्नति से भरने तथा समकक्ष कैडरों के समान वेतन मान का निर्धारण करने सहित आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । धरने में पटवार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के सूरमा चौधरी, माया, रिचा शर्मा , ललिता मीणा, विक्रम मीणा, विमल शर्मा और धर्मेंश चौहान सहित अन्य पटवारी गण मौजूद रहे ।

admin
Author: admin