DESH KI AAWAJ

पलाडा के मैदान में उतरने से दोनों प्रार्टीयो में परम्परागत वोट में लगी सेंध

नसीराबाद विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

पलाडा के मैदान में उतरने से दोनों प्रार्टीयो में परम्परागत वोट में लगी सेंध

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर ‌। नसीराबाद विधानसभा चुनाव मे इस बार राष्ट्रीय जनशौर्य प्रार्टी के प्रत्याशी के मैदान में आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है । वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस के बाद भाजपा का वर्चस्व रहा है । दोनों प्रार्टीयो में कुछ अन्तर से सीटें आती जाती रही है ‌। परन्तु इस बार राष्ट्रीय जनशौर्य प्रार्टी के भवरसिंह पलाड़ा द्बारा अपने पुत्र शिवराज सिंह पलाड़ा को जनशौर्य प्रार्टी से मैदान में उतार देने से दोनों प्रार्टीयो के परम्परागत वोट में सेंध लग गई है । नसीराबाद नगर में पलाड़ा द्बारा दीपावली पर पूरे बाजार में विधुत सजावट करवाने , पटेल बाग में सफाई व्यवस्था करवाने , राताखेडा रोड स्थित श्मशान भूमि पर व्याप्त कंटीली झाड़ियां आदि को जेसीबी से हटवाकर सफाई व्यवस्था करवाने के साथ दीपावली पर शहर में हर दुकान पर जाकर मिठाई बांटने व दीपावली की शुभकामनाएं देने व चुनाव जीतने पर शहर – गांवों की सभी समस्याओं का निवारण करने की बात के साथ आमजन में घुल-मिल कर रहने से शहर व गांवों में पलाड़ा का प्रभाव बढ़ रहा है । वहीं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा भी क्षेत्र में करायें विकास कार्यों के साथ देश में मोदी सरकार द्बारा देश में करायें कार्यों जिसमें निशुल्क सभी परिवारों को बिना भेदभाव के गेंहू वितरण करने , घर घर शौचालय बनवाने के साथ सभी किसानों के खातो में राशि डालकर सहायता देने व देश हित में करायें कार्यों की उपलब्धियों गिनाते हुए वोट मांग रहे । जिसमें लाम्बा का भी गांव गांव ढाणी ढाणी में जगह जगह गाजे बाजे के साथ स्वागत हो रहा है । कांग्रेस प्रार्टी के प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर भी युवा होने के साथ दम खम से चुनाव मैदान में उतरने के साथ कांग्रेस के परम्परागत वोटो के साथ गहलोत सरकार द्बारा दी जा रही गारन्टी योजना के सहारे मैदान में डटे हैं । वहीं जेजैवी प्रार्टी के जीवराज चौधरी भी मैदान में ताल ठौके बैठे हैं । वह गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर अपने द्वारा समाजसेवा के रूप में जनहित में आमजन के साथ लगकर कराये कार्यों पर वोट मांग रहे हैं । जिससे पूरा क्षेत्र चुनावमय हो रखा है । वहीं विशेष कर इस बार नसीराबाद विधानसभा में वोट की गणित का आंकलन सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने कार्यालयो पर चौपाल लगाकर अपने अपने हिसाब से गणित के अंक लगाकर आंकलन करने में लगे हुए हैं । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं प्रार्टीयो के द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है । वहीं सभी प्रत्याशियों के मत 25 नवम्बर को मत पेंटी में बन्द हो जायेंगे । देखना है कि इस बार किसके भाग्य में नसीराबाद का विधायक बनना लिखा है ।

admin
Author: admin