DESH KI AAWAJ

स्काउट व गैर आवासीय तृतीय सोपान आवासीय जांच शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन


स्काउट व गैर आवासीय तृतीय सोपान आवासीय जांच शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन

दिव्यांग जगत/भूपेन्द्र सिंह पंँवार

अरांँई,आकोडियां ग्राम मे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ अराँई के वार्षिक कार्यक्रमानुसार स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण/ जाच शिविर दिनांक 13.10.2022 से दि.17.10.2022 रा.उ.मा.वि.आकोडिया में प्रारम्भ किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र अजमेरा ने झण्डारोहण कर किया। शिविर में ब्लॉक 180 स्काउट व 90 गैर आवासीय गाइड ने पंजीकरण करवाया !सीबीईओ प्रेमचन्द अजमेरा ,पीईईओ कैलाशनाथ, स्काउट सचिव दीपक चोपडा,एल ओ सी सत्यनारायण पंँवार,मंच संचालक कुंजबिहारी शर्मा ने किया। आकोडिया विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीपक चोपड़ा ने शिविर के पूर्व चल शौचालय के बारे में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं एसडीएम अधिकारी को अवगत करवाया गया। की होने वाले शिविर में बच्चों के दिनचर्या से निवृत होने के लिए शोचालय की व्यवस्था करवाई जाए। लेकिन प्रशासन इन व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन असमर्थ रहा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्या स्वच्छ भारत अभियान चलायाा जा रहा है उसमें यह बड़े शर्म की बात है कि एक पंचायत ,ब्लॉक स्तर पर चल शौचालय की व्यवस्था नहीं है।जिससे बड़े आयोजनों में सबसे बड़ी समस्या शौचायल संबंधी आती है।जिसके कारण महिलाओं व बच्चियो के सामने यह बडी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।आकोडिया ग्राम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अराँई के तत्वाधान में – विद्यार्थीयों को स्काउट व गाइड के छात्रों को तृतीय सोपान आवासीय जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जो आकोडिया ग्राम के लिए बडे हर्ष की बात हैं पूर्व में तृतीय सोपान आवासीय जांच के रूप में स्काउट एवं गाइड के शिविर का आयोजन सत्र- 1998 मे किया गया ।जिसके बाद 2022-23 में वापस तृतीय सोपान आवासीय जांच शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें 170 स्काउट व गैर आवासीय शिविर में 90 गाइड सम्मिलित होगी। स्काउट अध्यापक की संख्या में उपस्थित होकर अपने इस आवासीय जांच शिविर का सफल आयोजन करवाने की भागीदारी निभाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे। गौरवपूर्ण बात है। पूर्व में सत्र 1998 से वापस सब 2022- सत्र 1998 के बाद वापस 2022 में शिविर आयोजित किया जा रहा है शिविर मे रहकर दैनिक दिनचर्या के सम्बन्धित कार्य की गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए। स्काउट के छात्रों को दैनिक जीवन मे स्वम को कभी भी अकेले जीवन यापन करना पड़ता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास शारीरिक मानसिक रूप से तैयार करने की शिक्षा स्काउट्स शिक्षकों के द्वारा बौद्धिक मानसिक का ज्ञान करवाने की क्रियावन्ती का बोध करवाना।शिविर मे स्काउट प्रभारी अशोक शर्मा, गिरिराज खटीक, हनुमान चौधरी, विष्णु भगवान शर्मा, शंकर लाल सैन, दिनेश सेनी, गोपाल जाट, बद्रीलाल चौधरी, भागचन्द चौधरी (दादिया), भागचन्द चौधरी(सान्दोलियां) ने शिविर में भागीदारी निभाई।

admin
Author: admin