गौरी देवी महाविद्यालय में मतदान एवं चुनाव मतगणना में हुई धांधली को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य चुनाव अधिकारी को दिया ज्ञापन ।
गौरी देवी महाविद्यालय में मतदान एवं चुनाव मतगणना में हुई धांधली को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य चुनाव अधिकारी को दिया ज्ञापन ।
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
अलवर गौरी देवी महाविद्यालय की छात्र संघ उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार इशिका शर्मा ने बताया वह महाविद्यालय से उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी है उन्होंने बताया मतगणना आज प्रातः 10:00 बजे कॉलेज प्रांगण में शुरुआत हुई उसके कुछ देर बाद मतगणना में धांधली नजर आई जिसको लेकर उसी समय मेरे द्वारा उपस्थित महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी को सूचना दी गई लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने उस पर कोई कार्यवाही ना करते हुए मुझे धमकाने का प्रयास किया एवं चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए ।
मैं मतगणना से संतुष्ट नहीं थी अतः मेरे द्वारा हस्ताक्षर भी नहीं किए गए उसके बाद आज अलवर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण एवं चुनाव चुनाव अधिकारी चित्रा शेखावत को पुनः मतगणना के लिए ज्ञापन सोपा गया , धाधली के चलते सभी में गहरा आक्रोश व्याप्त है एवम बड़ी संख्या में प्रत्याक्षी के समर्थक महाविद्यालय के गेट पर मौजूद रहे लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की गई ।
प्रत्याशी इशिका शर्मा ने बताया मतों की छटनी की प्रक्रिया को सही तरीके से नहीं की गई एवं मतगणना अधिकारी ने खुद अपनी मर्जी से बनाए मतपत्रों और बंडलों की काउंटिंग कर एकतरफा नतीजा घोषित किया गया ।
विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने वालों में कनिका गोयल प्रिया पवार पलक पांचाल अनामिका टाक दीपांशी छाबड़ा सुरभि शर्मा , समाजसेवी आकाश मिश्रा, शिव चरण कमल ,जगराम पहलवान, प्रशांत राजा, पुनीत शर्मा आदि शामिल रहे ।