DESH KI AAWAJ

बिजयनगर में एक महिला के पेट में उल्टी के साथ निकला एक फीट लम्बा कृमि (पटाक )

बिग ब्रेकिंग न्यूज

बिजयनगर में एक महिला के पेट में उल्टी के साथ निकला एक फीट लम्बा कृमि (पटाक )

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत) अजमेर

अजमेर । बिजयनगर के राजकीय अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती इंद्रा कॉलोनी निवासी एक महिला के पेट में उल्टी के साथ करीब एक फिट लम्बा कृमी (पटाट) निकला । यह महिला अस्पताल के महिला वार्ड में दो दिन से भर्ती थी । महिला को तेज बुखार के साथ चेहरा व गले में सूजन आ गई थीं। फिलहाल महिला का अस्पताल में उपचार है जारी। पेट से कृमि निकलने के पश्चात अब महिला को राहत मिली है ।

admin
Author: admin