DESH KI AAWAJ

तीन पिस्टल व चार मैग्जीन , 13 कारतूस बरामद करने में सफलता एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियारों के विरूद्ध बडी कार्यवाही

तीन पिस्टल व चार मैग्जीन , 13 कारतूस बरामद करने में सफलता एक आरोपी गिरफ्तार

दिव्यांग जगत / सेड़वा / रघुवीर शर्मा

नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर , धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्कर ओमप्रकाश विश्नोई निवासी पिपलीबेरी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई ।

पुलिस कार्यवाही : –
अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जेठाराम नि . पु . थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा मय जाब्ता की गठित टीम द्वारा द्वारा दिनाक 21.06.2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर अनुसार सरहद पिपलीबेरी ( बामरला ) मे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र बाबुलाल जाति बिशनोई उम्र 23 साल निवासी पिपलीबेरी के कब्जा से अवैध हथियार 03 पिस्टल मय 04 मैगजीन व 13 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण संख्या 131/2022 धारा 3 / 25 आर्मस एक्ट मे दर्ज किया जाकर आरोपी से बरामदा हथियार की खरीद फरोख्त के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही मे हैडकानि . गोरधनराम 182 पुलिस चौकी औगाला की विशेष भूमिका रही है । पुलिस टीम

admin
Author: admin