DESH KI AAWAJ

गोठानो की बदहाली पर पीसीसी अध्यक्ष बोले मैं अवश्य पूछताछ करूंगा कि यहां पर ऐसी स्थिति क्यों……

गोठानो की बदहाली पर पीसीसी अध्यक्ष बोले मैं अवश्य पूछताछ करूंगा कि यहां पर ऐसी स्थिति क्यों……

Baikunthpur

गत 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कोरिया जिले का विभाजन कर नया मनेंद्रगढ़ बनाये जाने के बाद से उपजे विवाद में पर पीसीसी अध्यक्ष को बैकुन्ठपुर वासियो ने जिला विभाजन को लेकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान 23 सितंबर को अपने सीमित अवधि प्रवास पर कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के राजीव भवन में पहुंचते हैं ज्ञापन सौंपने वालों की झड़ी लग गई । इस दौरान कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने एक सुर में जिले विभाजन को गलत एवं लोगों पर जबरन विभाजन करने की बात कही गई । जिसमें बैकुंठपुर के अंजुमन इस्लामहुल कमेटी के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने न्याय उचित विभाजन कर ब्लॉक और तहसील के बंटवारे हेतु ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि खडगवा व सोनहत ब्लॉक को कोरिया जिले में रहने दिये जाने की बात कही। और कोरिया वनमंडल का विभाजन न किया जाए । कोरिया जिले के नाम से स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को बैकुंठपुर में स्थापित किया जाए । कोरिया जिले को संभाग मुख्यालय घोषित किया जाए।

वहीं पर सुबह के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा के संबंध में भी ज्ञापन सौपे गए । जिसमें गौरक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे ने मोहन मरकाम को उनके सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की वस्तु स्थिति का बोध कराते हुए उन्हें ध्यान दिलाया कि यह योजना आज सिर्फ फाइलों तक सीमित होकर रह गई है हकीकत में यह योजना पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है। उन्होने कहा कि बैकुंठपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बने हुए बिना काम के गौठानो की शिकायत की गई । सरकार की जो यह जो गौठान की योजना है यह बैकुंठपुर एवं आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से फेल है यहां बने हुए करोड़ों रुपए के गौठान कोई काम के नहीं है इसी के तहत गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारी से इसके बारे में मैं अवश्य पूछताछ करूंगा कि यहां पर ऐसी स्थिति क्यों है।

admin
Author: admin