DESH KI AAWAJ

अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर नसीराबाद की बालिका विद्यालय में किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर नसीराबाद की बालिका विद्यालय में किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विधिक सेवा समिति अध्यक्ष नवीन मीणा ( अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नसीराबाद) के आदेशानुसार तालुका नसीराबाद के पीएलवी भरत कुमार प्रजापत ने नसीराबाद के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर व उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य से भी अवगत कराया । साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर देशो में बहुत सारी प्रथाएं ऐसी है जहॉ समान रूप से न्याय मिल पाना आज भी संभव नही है। साथ ही बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस भी कहा जाता है। इस दिन न्याय का समर्थन करने वाले सभी लोग एकजुट होते है और पीडितों के अधिकारों और हितों का संरक्षण करने के लिए मौजूद अन्तर्राष्ट्रीय न्याय व्यवस्था के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के प्रयास करते है। इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य सुरज देवी चौहान , व्याख्याता वीरेंद्र सिंह गुर्जर, संजय सिंह , जय किशन भागचंदानी आदि उपस्थित रहे।

admin
Author: admin