DESH KI AAWAJ

राजगढ़ पंचायत के एक ग्राम में आगामी दिनों में होने वाली बावनी एवं मृत्यु भोज व बाल-विवाह की सूचना पर उपखण्ड कार्यालय में बैठक कर समाज बन्धुओं को पाबंद किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजगढ़ के देवपुरा (बावला खेड़ा) में आगामी दिनों में गुर्जर समाज द्वारा बावनी करने के साथ उक्त कार्यक्रम में बाल विवाह व मृत्यु भोज करने की जानकारी मिलने पर उक्त कुप्रथाओं की रोकथाम के लिए सम्बन्धित सभी विभागों के साथ देवपुरा के गुर्जर समाज के लोगों के साथ एक बैठक शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद में उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव के सानिध्य में रखी गई। बैठक में बाल विवाह अधिनियम के प्रावधानों से सम्बन्धित समस्त जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारीयों को अवगत कराया एवं गुर्जर समाज के लोगों को भी बाल विवाह व मृत्यु भोज नहीं करने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही बाल विवाह एवं मृत्यु भोज करने की जानकारी मिलने पर सजा के प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही अवगत कराया गया की पालना नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। साथ ही उक्त कुप्रथाओं में सम्मिलित होने वाले पण्डित, हलवाई, बैण्ड, घोडी एवं अन्य व्यक्तियों को पाबंद करने हेतु पृथक से आदेश जारी करने के आदेश बैठक में लिए गए।

admin
Author: admin

15:00