DESH KI AAWAJ

वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रमुख श्री मति पलाड़ा ने जिले के ग्रामीण को दिया तोहफा

वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रमुख श्री मति पलाड़ा ने जिले के ग्रामीण को दिया तोहफा

294 गावो की 73,59,29,698 रु की विस्तृत योजना का किया अनुमोदन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन श्री मति
श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन व सामुदायिक स्वच्छता परिसरो के प्राप्त प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान जिला परिषद सदस्यगण, पंचायतीराज जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा स्वच्छता संबंधि विभिन्न जन आवष्यक कार्यो से जिला प्रमुख को अवगत कराया गया था। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्प्पूर्ण जिले में स्वच्छता सम्बन्धी कार्याे से वंचित गावो का चिन्हीकरण करने एवं चिन्हीकरण उपरान्त प्राप्त स्वच्छता संबंधी जन आवश्यक कार्यो को सूचीबद्ध कर जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की आगामी बैठक में रखें जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। उक्त क्रम में श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण अन्तर्गत चिन्हीत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन व सामुदायिक स्वच्छता परिसरों पर जिला प्रमुख द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन द्वारा चर्चा उपरान्त पंचायत समिति किशनगढ़, मसूदा, श्रीनगर, भिनाय एवं अजमेर ग्रामीण के चिन्हीत 294 गांवो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की विभिन्न गतिविधियो के लिए राशि रूपये 73,59,29,698 रू. का एवं पंचायत समितियों में चिन्हीत 126 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत अनुमोदित डी.पी.आर. वाले गांवो में ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा परिवहन के साधन यथा ट्राई साइकिल/ई-रिक्षा, पुष-कार्ट, सामुदायिक कचरा पात्र क्रय करने हेतु राज्य सरकार के आदेशा एवं आर.टी.पी. नियमों के तहत प्राथमिकता से ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त सामग्री क्रय करने का अनुमोदन भी किया गया।
जिला प्रमुख का उद्देश्य सदैव ही ग्रामीण विकास का रहा है इस क्रम में समय-समय पर जनसुनवाई एवं विभिन्न स्तर की बैठको में जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद एवं हस्तानान्तरित विभागों में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर जिला स्तरीय अधिकारियों चर्चा कर, वांछित सुधार कर कियान्विति के निर्देश प्रदान किये जाते है। इसी क्रम में जिला स्वच्छ भारत मिशन की बैठक का आयोजन कर प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया ताकि पूर्व में इस योजना से वंचित ग्रामों को भी शीघ्र ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।

admin
Author: admin