प्रधानमंत्री मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य के रुप मे मनाया
प्रधानमंत्री मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य के रुप मे मनाया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा एवं नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के दिशा निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा कार्यक्रम के तहत मगंलवार को भाजपा श्रीनगर मंडल के 10 से अधिक बूथों पर प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि हस्तांतरित की।
उक्त कार्यक्रम का प्रसारण भाजपा श्रीनगर मंडल के बूथों पर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया।
मंडल अध्यक्ष के के जोशी ने बताया कि मंडल के बूथों पर केंद्र की किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों का सम्मान किया गया।
सभी किसान भाई लाभार्थियों द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद आभार प्रकट किया और कहा कि पहली बार केंद्र सरकार की योजनाओं का हमें सीधा फायदा मिल रहा है । जिससे मोदी सरकार द्वारा बिचौलियों की दलाली बंद करते हुए अंतिम छोर पर बैठे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मानधन योजना, किसान क्रेडिट योजना, जैविक खेती एमएसपी में वृद्धि सभी योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
इस दौरान भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाराज चौधरी, मंडल मंत्री रामस्वरूप चौधरी, मंडल महामंत्री महावीर मेघवंशी, बूथ अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, उत्तम सिह रावत , युवराज चौधरी,जीवराज चौधरी, माया देवी सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना एवं धरातल पर पहुंचाने का संकल्प लिया।