DESH KI AAWAJ

भाईदूज पर बहन ने बांधी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र की डोर

भाईदूज पर बहन ने बांधी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र की डोर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले मे भाईदूज का पर्व बडे हर्ष व उल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर बहनो ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लम्बी उम्र की कामना की । वही श्री नगर कस्बे के साथ आस-पास क्षेत्रों में भी भाईदूज के साथ अन्नकूट महोत्सव का पर्व भी मनाया गया। भाईदूज पर जहाँ बहन अपने भाई के हाथ की कलाई पर रक्षासूत्र की डोर बांधने ससुराल से पीहर आई तो वही कही बहने भाई के राखी बांधने मायके गई। इस दौरान जहाँ भाई ने अपनी बहन को उपहार देकर रक्षा करने और वहीं बहन ने अपने भाई की अच्छे स्वास्थ्य ओर लम्बी आयु की कामना की।

admin
Author: admin