DESH KI AAWAJ

नसीराबाद तहसील बिल्डिंग यूनियन के पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर जयपुर मे श्रम विभाग आयुक्त से मिले

नसीराबाद तहसील बिल्डिंग यूनियन के पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर जयपुर मे श्रम विभाग आयुक्त से मिले

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद तहसील बिल्डिंग मजदूर यूनियन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष फूलचंद बरवड,महामंत्री किशनलाल और अजमेरू भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार गोरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर जाकर श्रम विभाग आयुक्त , श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव से मुलाकात कर अवगत कराया की निर्माण मजदूरों की बेटियों शुभ शक्ति योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि 4, 5 साल से बंद , उसे शीध्र शुरू कराने की मांग रखी । साथ ही 6 सूत्रीय मांग पत्र सोपा और विभिन्न समस्या से अवगत करवाया।
श्रम विभाग अजमेर में शुकवार को राजस्थान मिशन 2030 योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमे श्रम विभाग अधिकारी प्रियंका चौहान ,सतवीर सिंह ने मजदूर हित में सुझाव मांगे । जिसमे सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। बाद में यूनियन और अध्यक्ष चेतन ,फूलचंद बरवड, महामंत्री,दिन मोहमद, ने नसीराबाद आकर नसीराबाद के पांच बत्ती चौराहे पर मजदूर चोपाटी पर प्रतिदिन मजदूरी के लिए इकट्ठे होने वाले मजदूरो को मजदूर कल्याण योजना जिसमे मजदूर औजार खरीदने के लिए 5000 रुपए की सहायता राशि भी दी जाती है की जानकारी दी।

admin
Author: admin