DESH KI AAWAJ

केकड़ी में श्री भाग्योदेश्वर महादेव के लगाया पोषबडे का भोग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। केकड़ी शहर के अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित श्रीभाग्योदश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति के द्वारा भगवान भोलेनाथ के पोस बड़े का आयोजन किया गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को भाग्यदेश्वर महादेव के सामूहिक रूप से भजन कीर्तन के द्वारा भगवान भोलेनाथ के पोस बड़े का भोग लगाया । इस दौरान कार्यक्रम में केकड़ी के सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी । जिस पर उपस्थित सभी महिलाएं एवं पुरुष नृत्य के साथ झूम उठे ।भजनों के दौरान ही मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा ने भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भगवान भोलेनाथ को सुंदर रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार कर सजाया गया। तत्पश्चात महाआरती कर पोसबड़ों का भोग लगाया एवं भक्तों में पोस बड़े प्रसाद का वितरण किया गया । इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक महावीर शर्मा , वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह शक्तावत, मूल सिंह बड़वा, समिति के सचिव रामधन प्रजापत , उपाध्यक्ष कैलाशचंद मीणा , कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़, मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव सहित काफी संख्या में महिला पुरुष एवं महिला मंडल के सदस्याएं मौजूद रही ।

admin
Author: admin