अब इन सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले,बढ़ गई सैलेरी
Jaipur: राजस्थान में वरिष्ठ पटवारियों के लिए प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) ने बड़ा कदम उठाया है. अब पटवारियों की तरह वरिष्ठ पटवारियों (Rajasthan Senior Patwari Salary) को भी अलग अलग भत्ता दिया जाएगा. स्टेशनरी भत्ता 400 रुपये, विशेष भत्ता 2250 और अतिरिक्त कार्य भत्ता 3750 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इससे राज्य में पांच हजार वरिष्ठ पटवारियों को भत्ता मिलेगा. राजस्व विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. भत्ता बढ़ने पर राजस्थान पटवार मंडल ने मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) का आभार जताया है.
सरकार ने बढ़ाया सीनियर पटवारियों का भत्ता
बता दें कि सीनियर पटवारी भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. वरिष्ठ पटवारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अलाउंस बढ़ाने की मांग की थी. जिस पर सरकार ने सहमति जताते हुए भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. भत्ता बढ़ने से पटवारियों में खुशी का माहौल है.
बता दें कि 2021 में सीनियर पटवारियों की नियुक्ति की गई थी. सीनियर पटवारियों को फिलहाल कोई भत्ता मुहैया नहीं कराया जा रहा था, इससे वरिष्ठ पटवारी सरकार से लगातार भत्ता देने की मांग कर रहे थे. वहीं पिछले साल 2021 में पटवारियों ने भत्ता नहीं बढ़ने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. 15 जनवरी 2021 से ही पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. जिसकी वजह से किसानों की जमीन से संबंधित सारे काम अटके हुए थे. करीब एक महीने तक चले आंदोलन के बाद सरकार ने उनकी मांगें मान ली थी.
पटवारियों को मिलने वाली सैलरी के अलावा उनके भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की गई.पिछले साल सरकार की मंजूरी के बाद पटवारियों को मिलने वाले अलाउंस का पैसा अब 1500 रुपये महीने से बढ़ाकर 2250 रुपये कर दिया गया (Incriment In Patwari Allowances) है. वहीं, हार्ड ड्यूटी अलाउंस में 750 रुपये और एक्स्ट्रा वर्क अलाउंस में 1250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है.