OFFER: अब 15 रुपए में मिल रहे हैं 3 LED BULB
LED बल्ब की दूधिया रोशनी सबको अच्छी लगती हैं। और हर कोई चाहता हैं की वो LED BULB उसे काफी सस्ते में मिल जाए।
बेहद सस्ते में मिलेगा LED Bulb
अब आपको बहुत ही सस्ते में एलईडी बल्ब मिल सकता है। अब LED Bulb का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। यह बेहतर रोशनी देने के साथ बहुत ही कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बाजार में इनकी कीमत अधिक है लेकिन आप इन्हें बेहद सस्ते में घर ला सकते हैं।

LED बल्ब को खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह चेक कर लेवें क्योंकि कई बार बल्ब फ्यूज भी निकल जाते हैं।
इतनी है कीमत
बताते चलें कि दस रुपए जितने कम कीमत में आप LED Bulb अपने घर ला सकते हैं। महज ₹15 में 12 वॉट तक के 5 एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं। 7 और 12 वाट तक के LED bulb 10 रुपये में मिल जायेंगे। इन सभी bulb पर तीन साल की गारंटी भी मिलेगी।
- इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमे
- वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज
- श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
- नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानित
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
अगर 15 रुपए में तीन बल्ब मिल रहे हैं तो इससे सस्ता और क्या हो सकता हैं।
सरकारी कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की पहल, गावों में होता है कम कीमत में बल्ब का वितरण
सरकार के द्वारा ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत 7 से 12 वाट तक के बल्ब बेहद ही कम दाम में लोगों को दिए जाते हैं। सरकारी कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) द्वारा यह सारे bulb लोगों को उपलब्ध कराए जाते हैं।
बिजली बचाना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है लक्ष्य
सरकार चाहती है कि इन bulb का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो ताकि बिजली बचाया जा सके और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। इस योजना के तहत एक परिवार में पांच बल्ब खरीदे जा सकते हैं।





