DESH KI AAWAJ

POST OFFICE ग्राहकों के लिए खबर,1 अप्रैल से पहले करवा लें यह काम

नई दिल्ली: अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में कोई खाता है तो इस खबर को जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल पोस्ट ऑफिस बचत योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है।

ये नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। इसके तहत् बचत योजनाओं के ऊपर मिलने वाले ब्याज को अब नकद में ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा बल्की यह ब्याज अब खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, ‘1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम , सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम , पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का भुगतान कैश में नहीं किया जाएगा।अब से ब्याज का भुगतान खाताधारक के पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में किया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर आपका खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम की योजनाओं से लिंक नहीं है तो ब्याज का भुगतान सीधे आपके बैंक एकाउंट में किया जाएगा।

सर्कुलर की माने तो कई टर्म खाताधारक टर्म डिपॉजिट खातों के वार्षिक ब्याज भुगतान के बारे में नहीं जानते हैं। उनके ब्याज के पैसे पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में रह जाते हैं। इसलिए अब ये फैसला किया गया है कि ग्राहकों को ब्याज का पैसा सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

अगर आप भी डाकघर के ग्राहक हैं और आपने अब तक अपनी बचत योजना को बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत खाते से ल‍िंक नहीं किया है तो 31 मार्च ल‍िंक करा लें।

admin
Author: admin