POST OFFICE ग्राहकों के लिए खबर,1 अप्रैल से पहले करवा लें यह काम
नई दिल्ली: अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में कोई खाता है तो इस खबर को जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल पोस्ट ऑफिस बचत योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है।
ये नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। इसके तहत् बचत योजनाओं के ऊपर मिलने वाले ब्याज को अब नकद में ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा बल्की यह ब्याज अब खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

- इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमेमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास अजमेर के द्वारा संचालित मीनू स्कूल में आयोजित 18वें किलबिल बाल मेले में 10 हजार… Read more: इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमे
- वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आजमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर फुलियाकला, जिला भीलवाड़ा का आज , शुक्रवार को पाटोत्सव व चुनाव हेतू आम सभा होगी। समिति… Read more: वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज
- श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापनमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि के दौरान चल रहे अखण्ड… Read more: श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
- नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानितमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भावना सिंघल और उनकी टीम द्वारा नसीराबाद हॉस्पिटल में हजारों… Read more: नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानित
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनायामुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पी ई ई ओ स्तर पर राजकीय व निजी… Read more: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, ‘1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम , सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम , पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का भुगतान कैश में नहीं किया जाएगा।अब से ब्याज का भुगतान खाताधारक के पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर आपका खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम की योजनाओं से लिंक नहीं है तो ब्याज का भुगतान सीधे आपके बैंक एकाउंट में किया जाएगा।
सर्कुलर की माने तो कई टर्म खाताधारक टर्म डिपॉजिट खातों के वार्षिक ब्याज भुगतान के बारे में नहीं जानते हैं। उनके ब्याज के पैसे पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में रह जाते हैं। इसलिए अब ये फैसला किया गया है कि ग्राहकों को ब्याज का पैसा सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
अगर आप भी डाकघर के ग्राहक हैं और आपने अब तक अपनी बचत योजना को बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत खाते से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च लिंक करा लें।

