POST OFFICE ग्राहकों के लिए खबर,1 अप्रैल से पहले करवा लें यह काम
नई दिल्ली: अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में कोई खाता है तो इस खबर को जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल पोस्ट ऑफिस बचत योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है।
ये नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। इसके तहत् बचत योजनाओं के ऊपर मिलने वाले ब्याज को अब नकद में ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा बल्की यह ब्याज अब खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहणरामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ, होगी श्री… Read more: रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापनाझड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना 21 कुण्डीय यज्ञ में 101 दम्पतियों नें दी आहुतियाँ दिनभर चला… Read more: झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
- दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनदिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत दिलवाड़ा… Read more: दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खायादादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया मुकेश… Read more: दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया
- CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षाCBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक… Read more: CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, ‘1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम , सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम , पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का भुगतान कैश में नहीं किया जाएगा।अब से ब्याज का भुगतान खाताधारक के पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर आपका खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम की योजनाओं से लिंक नहीं है तो ब्याज का भुगतान सीधे आपके बैंक एकाउंट में किया जाएगा।
सर्कुलर की माने तो कई टर्म खाताधारक टर्म डिपॉजिट खातों के वार्षिक ब्याज भुगतान के बारे में नहीं जानते हैं। उनके ब्याज के पैसे पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में रह जाते हैं। इसलिए अब ये फैसला किया गया है कि ग्राहकों को ब्याज का पैसा सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
अगर आप भी डाकघर के ग्राहक हैं और आपने अब तक अपनी बचत योजना को बैंक या पोस्ट ऑफिस बचत खाते से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च लिंक करा लें।