DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के प्राचीन गोगामेड़ी का मेला गुरुवार को बडे धुमधाम से भरा

नसीराबाद के प्राचीन गोगामेड़ी का मेला गुरुवार को बडे धुमधाम से भरा

भजन संध्या के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के नेताजी स्कूल के पीछे स्थित गोगामेड़ी मन्दिर का वार्षिक मेला गुरुवार को बडे धूमधाम से भरा । मन्दिर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मन्दिर पर विशेष सजावट की गई । मन्दिर विकास समिति एंव समाज के गणमान्य बन्धुओं के द्बारा आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पूर्व मन्दिर पर झण्डारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम के दौरान बुधवार को शहीद स्मारक के सामने जाहरवीर गोगा देव का रात्रि मे जागरण किया गया । जिसमे आये भजन कलाकारों ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियां दी । वही गुरुद्बारा दोपहर को शहीद स्मारक से गोगादेव के निशान के साथ भव्य जूलूस गाजे बाजो के साथ निकाला गया जो हनुमान चोक व मुख्य बाजार से होकर नेताजी स्कूल के पीछे स्थित गोगामेड़ी मन्दिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ । जूलूस का नगर वासियो ने सदर बाजार मे जगह जगह फुलो की बारिस व जलपान के साथ स्वागत किया । मेले मे मनोरंजन के लिए लगे झुलो के आनन्द के साथ सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनो के मेले का आनंद उठाया । कार्यक्रम मे पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर , मशानिया भैरु धाम राताखेडा मन्दिर उपासक शिव जी प्रजापति , अध्यक्ष पवन चौहान , सरक्षंक हरिओम चौहान , गणेशराम सारवान , मदनलाल करोति , गोपाल , शिवजी करोति , मनीष सारवान , कैलाश करोति , राजकुमार लखन , अनिल लौहरे , मनोज भगत , विक्रम भगत , मनीष भगत , फतेह सिह चौहान , चरणदास लोहरे , सतीश करोति , मधुसूदन , सनी , ग्यान , विनोद पारचे , लक्की करोति , श्रवण सहित समिति कार्यक्रर्ता व समाज बन्धु उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin