DESH KI AAWAJ

नसीराबाद सदर थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम को मिली सफलता

नसीराबाद सदर थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम को मिली सफलता
मोतीपुरा के पास मिले बालक के सनसनी खेज ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
बालक के कातिल मां व उसके आशिक को किया गिरफ्तार

मृत बालक की मां की प्रेम कहानी बनी हत्याकांड का कारण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के श्री विष्णु मोदी की पत्थर की फैक्ट्री के सामने भीलवाड़ा अजमेर सिक्स लाईन व मोतीपुरा रेलवे लाईन के बीच मार्ग के खड्डे में एक बालक का शव मिलने की सूचना 28 नवम्बर को सुबह पुलिस को मिली थी । जिस पर झडवासा पुलिस चौकी इंचार्ज नारायण सिंह मय जाप्ता कांस्टेबल सुभाष व मंजीत के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां एक बालक जिसकी उम्र 9 से 10 वर्षीय थी का शव पड़ा मिला। मृत बालक के दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे। बालक के बायी तरफ का कान फटा हुआ था। शव के सिर पर एक बड़ा पत्थर पड़ा मिला। जिसके खून लगा हुआ था। शव की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। शव के शिख्नात के लिए आसपास के क्षेत्रों से जानकारी ली। मौके पर शिख्नात नहीं होने पर मृत बालक की सोशल मीडिया पर फोटो वाइरल कराई। जानकारी नहीं मिलने पर शव को नसीराबाद चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहीं फोटो वाइरल होने पर शव की पहचान भिनाय थानांतर्गत ग्राम राममालिया निवासी नाथूलाल के 8 वर्षीय पुत्र विशाल उदय के रूप में हुई। वहीं बालक के साथ निकली मां के लापता होने पर मामला पेचीदा नजर आया। जिस पर पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम जाट व पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार साखला के निर्देश पर मौके पर डांग स्काइड टीम एवं एफ एस एल टीम अजमेर से बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। वह फिर वृत स्तर एवं थाना क्षेत्र से गठित टीमों द्वारा पारम्परिक पुलिसिंग एवं तकनीकी सहायता वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर एवं पूर्ण लगन वह मेहनत से 12 घन्टें में हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मृत बालक की मां श्रीमती संगीता (38) पत्नी नाथू रैगर , निवासी राममालिया वह लालाराम (20) पुत्र लादूराम बैरवा , निवासी ग्राम टांटोटी , पुलिस थाना सराणा दोनों को इन्दिरा कालोनी बिजयनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वारदात का कारण मृत बालक का प्रेमी के साथ प्रेम प्रसंग में रोडा बने अपने पुत्र को रास्ते से हटाना रहा। इस कार्यवाही में नसीराबाद सदर थानाधिकारी रोशनलाल, नसीराबाद सीटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा , श्रीनगर थानाधिकारी जशवन्त, हेड कांस्टेबल श्री राम नसीराबाद सदर , नारायण सिंह उ.नि., कांस्टेबल रवि , अर्जुन , मंजीत , धर्मेंद्र , विश्वास के साथ महिला कांस्टेबल श्री मती पूजा का रहा। वहीं जिला स्पेशल एवं साईबर टीम अजमेर से रणवीर , शकंर सिंह रावत (विशेष योगदान) के साथ हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल महिपाल , रामनिवास , सुरेश चौधरी, संतराम , गजेन्द्र, मुकेश व अजीत का सहयोग रहा।

admin
Author: admin