DESH KI AAWAJ

शहर की पहचान से जुड़ने का मंच बनेगा, नसीराबाद मेगा क्विज

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद शहर में पहली बार ‘नसीराबाद मेगा क्विज’ नामक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन राहुल कुमार वर्मा एवं मनोज कुमार द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता को B R Creation द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि इसके मीडिया पार्टनर एक्टिव न्यूज राजस्थान हैं। आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता “एक पहचान अपने शहर को जानने की” उद्देश्य के साथ आयोजित की जा रही है।
आयोजक राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए खुली रहेगी और इसमें किसी प्रकार की आयु सीमा लागू नहीं की गई है। प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले प्रश्न नसीराबाद शहर के इतिहास, संस्कृति, सामाजिक जीवन एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन बहुविकल्पीय (MCQ) प्रारूप में किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे।
आयोजक मनोज कुमार के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य नसीराबाद वासियों को अपने शहर की पहचान, गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। यह ज्ञान प्रतियोगिता 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मोती आर्ट स्टूडियो नसीराबाद से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है तथा भरा हुआ फॉर्म वहीं जमा किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7737187925 पर संपर्क किया जा सकता है।

admin
Author: admin