नसीराबाद लोधा समाज द्वारा अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस मनाया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद में गुरुवार को नृसिंह मंदिर मे अमर शहीद वीरांगना अवंति बाई लोधी का 167 वा बलिदान दिवस लोधा समाज द्वारा दीप प्रजलित व पुष्प अर्पित कर मनाया गया । इस दौरान सचिव जितेंद्र पथरिया व डॉ रवि पथरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरांगना के जीवन जन्म मध्य प्रदेश के मन केडी में जमींदार परिवार मे हुआ, वह विवाह रामगढ़ के राजा से हुआ था । महारानी ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजो से मध्य प्रदेश के रामगढ़ मे युद्ध किया ।
उन्होंने अंग्रेज डिप्टी कमीशनर वाशिंगटन को 2 बार हराया व तीसरी बार धोके के कारण उन्हें वीर गति को प्राप्त हुई ।
कार्यक्रम मे समाज अध्य्क्ष योगेश पथरिया, सीताराम पथरिया,सोहन लाल, प्रकाश भीमसिंह पथरिया, हंसराज , हितेंद्र , शंकर, सुरेंद्र पथरिया देवकरण सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे।
